मैं हु पूजा महापात्र । जमशेदपुर शहर के छोटे से गांव खरसावां की लड़की मै आपको अपने ब्लॉग के जरिए बताऊंगी हमारे आस पास की खबरे तो जानने के लिए जुडे रहिए मेरे ब्लॉग पर......
खरसावां में हो रही लगातार बारिश से आम जनता परेशान हो गई है । लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। छोटा पूल भी पूरी तरह से जल में विलुप्त हो गया है और आने जाने वाले लोगो को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
जब जीवन में सब अधूरा लगे, तब ईश्वर की शरण में जाना कभी अधूरा नहीं होता... क्योंकि वही हमारे भीतर छुपी शक्ति को जाग्रत करते हैं। 🙏✨" हर व्यक्ति के जीवन में एक ऐसा क्षण आता है, जब सब कुछ छोड़ देने का मन करता है, सब कुछ भूल जाने का विचार आता है... पर उसी क्षण एक अदृश्य शक्ति हमें संभालती है। यह शक्ति कोई और नहीं, बल्कि हमारी आत्मा में बसे परमेश्वर की होती है। अगर हम थोड़ी देर शांति से बैठकर ईश्वर का सुमिरन करें, तो हमें हर मुश्किल का समाधान दिखने लगता है। लेकिन इस संसार की मोह-माया में उलझकर, हम केवल रास्ता खोजते हैं — यह जाने बिना कि वह रास्ता सही है या नहीं। ऐसे कठिन समय में ईश्वर स्वयं सारथी बनकर हमारा मार्गदर्शन करते हैं, यदि हमारा विश्वास और प्रेम उनके प्रति अटूट हो। 💫 इसलिए जीवन में सदा ईश्वर का ध्यान करें, ताकि वो हमारा ध्यान रख सकें। 💫 तो आइए, दिन की शुरुआत करें हरि नाम के साथ... 🔱 हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। 🔱 आपका दिन शुभ, मंगलमय और ईश्वर की कृपा से परिपूर्ण हो। राधे राधे 🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें